छपरा, 16 मई 2025: सारण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोपा थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में 120.96 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। इस मामले में दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है और शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन और इसमें संलिप्त तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 15 मई 2025 को एसटीएफ पटना से कोपा थाना को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की चारपहिया गाड़ी में विदेशी शराब भरकर सिवान की तरफ से छपरा की ओर ले जाई जा रही है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोपा थाना पुलिस ने पियानो पोखरा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें 120.96 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से ही दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में कोपा थाना में कांड संख्या- 120/25, दिनांक- 15.05.25, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
* अभिषेक कुमार, पिता- स्व० प्रमोद राय, निवासी- लालपोखर दिधी, थाना- हाजीपुर सदर, जिला- वैशाली।
* धीरज कुमार, पिता- धनिक राय, निवासी- नयागांव महनार, थाना- देसरी, जिला- वैशाली।
जब्त किए गए सामानों का विवरण:
* विदेशी शराब: 120.96 लीटर
* चारपहिया वाहन: 01
* मोबाइल फोन: 02
इस सफल कार्रवाई में कोपा थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा एसटीएफ पटना की टीम शामिल थी। सारण पुलिस की इस सक्रियता ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है।