छपरा 24 जून 2025: सारण जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विभिन्न थानों में उपस्थित होकर सीधे लोगों की शिकायतें सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, और जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) 25 जून 2025 को निर्धारित थानों में मौजूद रहेंगे। यह पीड़ित व्यक्तियों के लिए अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का एक सुनहरा अवसर है।
यहां जानें कौन से अधिकारी किस थाने में होंगे उपस्थित:
* वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण: अकीलपुर थाना
* पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण: सोनपुर थाना
* एसडीपीओ, एकमा: मांझी थाना
* एसडीपीओ, मढ़ौरा: भेल्दी थाना
* एसडीपीओ, मशरख: तरैया थाना
सारण पुलिस ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि वे अपनी समस्या लेकर 25 जून 2025 को संबंधित थाने में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं। यह कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।