छपरा 22 जुलाई 2024: हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के खिलाफ सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 20 जुलाई 2024 को कोपा थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की सूचना मिली, जिसमें एक युवक अपने हाथ में अवैध कट्टा लेकर प्रदर्शन कर रहा था और धमकी दे रहा था।
वीडियो के सत्यापन के बाद पुलिस ने युवक की पहचान ऋषि कुमार प्रसाद, पिता- गणेश प्रसाद, निवासी- मिल्की जानकी नगर, थाना- कोपा, जिला- सारण के रूप में की। त्वरित कार्रवाई करते हुए कोपा थाना पुलिस टीम ने ऋषि कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में दिघवारा थाना कांड संख्या 123/24, दिनांक 21 जुलाई 2024, धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ऋषि कुमार प्रसाद, पिता- गणेश प्रसाद, निवासी- मिल्की जानकी नगर, थाना- कोपा, जिला- सारण के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है।
इस अभियान को लालबाबू प्रसाद, पुअनि-सह-थानाध्यक्ष कोपा थाना,प्र०पु०अ०नि० सोनू कुमार मंडल, कोपा थाना और थाना के अन्य कर्मियों ने अंजाम दिया।
यह घटना सारण पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।