पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 22 अगस्त को बिहार दौरे पर आयेंगे। बिहार के गया जी में वे जहां एक तरफ जनसभा को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ बिहार को एक बार फिर करोड़ों की सौगात देंगे। मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएसी समीकरण को साधने की भी कोशिश करेंगे और एक बार फिर बिहार की धरती से विपक्ष पर हमला करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1675 करोड़ रुपए के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे मगध विश्वविद्यालय परिसर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी के जनसभा में करीब 3 लाख लोग जुटेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को युद्धस्तर पर सजाया-संवारा जा रहा है। 80 x 40 फीट का विशाल मंच, ड्रोन और सीसीटीवी से लैस सुरक्षा व्यवस्था और ढाई लाख से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता वाला पंडाल, सब कुछ इस बात का संकेत है कि भाजपा और एनडीए इस रैली को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
संभावित परियोजनाओं की सूची में गया में पर्यटन और बौद्ध सर्किट विकास योजनाएं, एनएच-83 और एनएच-2 के चौड़ीकरण का काम, बोधगया एयरपोर्ट विस्तार योजना, नए रेलवे ओवरब्रिज और स्टेशन आधुनिकीकरण, स्थानीय जलापूर्ति एवं सीवरेज प्रोजेक्ट और आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन शामिल है। फिलहाल पीएम मोदी के आगमन को लेकर गया जी के गांधी मैदान, बेलागंज और बोधगया में स्थान संभावित किए गए हैं इसमें एक स्थान पर अंतिम मुहर लगनी है, जो कि एक-दो दिनों में इस पर अंतिम मुहर लगेगी।