सोलर पैनल खरीदने के लिये सरकार द्वारा दी जा रही है सब्सिडी
योजना के तहत लाभुक को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
जिलाधिकारी ने इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का दिया निर्देश
छपरा 1 जुलाई, 2024। अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदकों को रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने हेतु अनुदान दिया जायेगा।
इस योजना के तहत सम्पूर्ण देश मे एक करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके तहत अलग अलग क्षमता के सोलर पैनल लगाये जा सकेंगे।300 यूनिट बिजली आवेदक लाभार्थी को फ्री में दी जायेगी।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 60 हजार रुपये तथा 3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है।
जिलाधिकारी अमन समीर ने आज विद्युत विभाग के अभियंताओं को इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने का निदेश दिया।