भोजपुर, 26 जून 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज भोजपुर में अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत कई सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जन सुराज को “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह दिए जाने पर आभार व्यक्त किया और इसे बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी खत्म करने का रास्ता बताया। उन्होंने लालू-नीतीश के पिछले 30-35 सालों के शासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन नेताओं ने बिहार को “मजदूर राज्य” बना दिया है।
प्रशांत किशोर ने आज कोईलवर के बिरमपुर गांव, बड़हरा के सरैया गांव और आरा के इजारी गांव में जन बदलाव सभाओं को संबोधित किया। सभाओं से पहले उन्होंने बखोरापुर मंदिर में पूजा-अर्चना की। पटना से भोजपुर के रास्ते में कायमनगर बाजार, बखोरापुर, नेखाम टोला, गुंडी बाजार, सरैया बाजार, ससिर्वा बाजार, बलुआ बाजार, सलेमपुर बाजार जैसे विभिन्न स्थानों पर प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया और उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था।
मोदी पर हमला: “बिहार का वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे”
अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश का पैसा गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्रियां लगाने में लगाया जा रहा है, जबकि भोजपुर और आरा के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि जब वोट उनका है, तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए – गुजरात में या बिहार में?
“स्कूल बैग” से बदलेगा बिहार का भविष्य
जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह मिलने पर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी को खत्म करने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है। उनके अनुसार, बिहार से अशिक्षा को खत्म करने का रास्ता “स्कूल बैग” ही है। उन्होंने दोहराया कि पिछले 30-35 सालों से लालू-नीतीश के शासन ने बिहार को मजदूर राज्य बना दिया है। प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सोच पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि बिहार के बच्चे स्कूल बैग लेकर पढ़ें और रोजगार प्राप्त करें।
नीतीश को ‘बाय-बाय’ और जनता के राज की अपील
प्रशांत किशोर ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या वे नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं या इस बार उन्हें “बाय-बाय” कहना चाहते हैं। जवाब में, हजारों लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि इस बार नीतीश कुमार को “बाय-बाय” कर देना चाहिए। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस बार अगर प्रधानमंत्री मोदी भी नीतीश कुमार के लिए वोट मांगने आएं तो भी उन्हें वोट नहीं देना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि इस बार बिहार में जनता का राज स्थापित होना चाहिए, न कि लालू, नीतीश या मोदी का राज।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन नेताओं को वोट न दें जो उन्हें और उनके बच्चों को लूट रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखकर देना चाहिए, और अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करना चाहिए।