HomeRegionalBiharपटना में नाव पर वाहन के साथ सवार लोग, जान जोखिम में...

पटना में नाव पर वाहन के साथ सवार लोग, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे राघोपुर दियारा के लोग

बिहार में लगातार बारिश के कारण राजधानी पटना में कई जगह जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।गंगा नदी भी उफान पर है। नदी में तेज बहाव की वजह से पीपा पुल बंद कर दिया गया, जिसके कारण पटना और राघोपुर दियारा का संपर्क टूट गया। पटना से दियारा आने-जाने और दियारा से पटना आने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे हैं। लोग अपने साथ ऑटो, रिक्शा और बाइक जैसे वाहनों को भी नाव पर लादकर ले जा रहे हैं। नाव चालक मोटी रकम कमाने के चक्कर मे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नाव की क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर गंगा नदी पार कराया जा रहा है। जिससे नाव के हादसे का शिकार होने का खतरा बना रहता है। जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। गंगा में ओवरलोड नाव चलाई जा रही है।

वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मानसून को देखते हुए पीपा पुल को 15 जून से बंद किया गया। इसको खोलने का प्रयास किया जा रहा है और कुछ लोग इस पर जबरदस्ती चढ़ गए और खुद ही खोलने का प्रयास करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि वहां पर सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण हो रहा है। इसी साल के अंत तक राघोपुर हाजीपुर से कनेक्ट हो जाएगा, जिससे लोगों की आने-जाने की समस्या का अंत हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments