कैमूर, 7 अगस्त: जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। कैमूर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की लाठी के चोट का जवाब बिहार की जनता इस साल नवंबर में वोट की चोट से देगी। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की यह घटना नीतीश कुमार के तानाशाही रवैये को दर्शाती है।
हरियाणा में बिहारी छात्रों पर अत्याचार पर भाजपा पर सवाल
प्रशांत किशोर ने हरियाणा में बिहारी छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा के नेता बिहार में आकर वोट मांगते हैं, लेकिन जब भाजपा शासित हरियाणा में बिहार के बच्चे को बंधक बनाकर पीटा जाता है, तो वे चुप क्यों हो जाते हैं?” उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा नेताओं को बिहार और बिहारियों की परवाह नहीं है।
ट्रंप के टैरिफ पर भाजपा को घेरा
प्रशांत किशोर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के मुद्दे पर भी भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा, “जो लोग भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने का दावा करते हैं, उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब भारत को विश्वगुरु बनाने की बात की जा रही है, तो अमेरिका जैसा देश भारत पर टैरिफ क्यों लगा रहा है? यह मुद्दा भारत की विदेश नीति और आर्थिक संबंधों पर सवाल खड़ा करता है।