पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र -I मुख्यालय, पटना द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा पूर्वी क्षेत्र -I मुख्यालय, पटना से लेकर ऊर्जा पार्क तक निकाली गयी एवं इसमें लगभग 125 कार्मिक शामिल हुए।
इस अवसर पर जन-मानस में जागरूकता फैलाने हेतु ऊर्जा पार्क के समीप नुक्कड़ नाटक आयोजित कर सतर्कता जागरूकता संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्वी क्षेत्र -1 के क्षेत्रीय प्रमुख अरिंदम सेनशर्मा ने पदयात्रा में शामिल सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं ईमानदारी को अपने जीवन शैली में अपनाने के लिए अपील किया। बिहार एवं झारखंड के सभी पावरग्रिड उपकेन्द्रों एवं कार्यालयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कार्मिकों एवं उनके परिजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।