धान अधिप्राप्ति की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, तैयारियों को लेकर दिया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
छपरा 28 सितंबर, 2024। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान/चावल अधिप्राप्ति 15 नवंबर से शुरू होगी। इस वर्ष साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2300 प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ के धान का मूल्य ₹2320 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
धान अधिप्राप्ति की पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार की संध्या जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक किया तथा सभी व्यवस्था को ससमय सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निबंधित किसानों से ही लिया जाएगा धान:-
कृषि विभाग के पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर निबंधित किसानों से ही धान का क्रय किया जाएगा। इस पोर्टल पर किसानों के निबंधन की प्रक्रिया 15 सितंबर से ही प्रारंभ है। जिलाधिकारी ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक इच्छुक एवं पात्र किसानों का निबंधन कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से सुनिश्चित कराने को कहा। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया।
अक्टूबर के पहले सप्ताह तक समितियों का चयन:-
जिलाधिकारी ने अधिप्राप्ति कार्य हेतु अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक अंकेक्षित एवं गैर प्रमादी समितियों (पैक्सों) के चयन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निदेश दिया
सभी क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र तथा मापतौल यंत्र:-
सभी धान क्रय केन्द्रों (समितियों) पर नमी मापक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। मापतौल यंत्र के नवीकरण एवं सत्यापन का भी निदेश दिया गया।किसानों के आधार के सत्यापन हेतु सभी केन्द्रों पर बॉयोमेट्रिक फिंगर स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया।
भंडारण हेतु गोदामों की जिओ टैगिंग:-
अधिप्राप्ति के तहत प्राप्त सीएमआर के भंडारण हेतु सभी गोदामों की जिओटैगिंग कर विभागीय पोर्टल पर प्रविष्टि कराने को कहा गया।
राइस मिलों की संबद्धता:-
समितियों के साथ राइस मिल की संबद्धता के लिये मिलों का सत्यापन किया जायेगा। मिलों के सत्यापन के लिये जिला स्तर पर जाँच दल गठित करने का निदेश दिया गया।
जीपीएस युक्त वाहनों का उपयोग:-
अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के तहत धान एवं चावल की ढुलाई के लिए उपयोग में लाये जाने वाले सभी वाहन जीपीएस युक्त होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निदेश दिया।