HomeRegionalBiharपैक्स परिणाम: तरैया प्रखण्ड के अधिकतर पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने ही...

पैक्स परिणाम: तरैया प्रखण्ड के अधिकतर पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने ही जमाया कब्जा

पैक्स परिणाम: तरैया प्रखण्ड के अधिकतर पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने ही जमाया कब्जा। मतगणना के बाद खूब उड़े अबीर-गुलाल।

तरैया, (सारण) प्रखंड के दस पंचायतों में (प्राथमिक कृषि साख समिति), पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को मैकडोनाल्ड उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवरिया में हो रहे मतगणना के बाद अधिकतर पंचायतों में निर्वतमान पैक्स अध्यक्षों का ही कब्जा रहा, जबकि कुछ पंचायतों में नए चेहरों को अध्यक्ष पद की ताज मिली। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात मढ़ौरा डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू, प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह तरैया बीडीओं विभु विवेक, प्रभारी सीओं सुमन्त कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय से मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक वोटों की गिनती चलती रही। इस दौरान काफी संख्या में उम्मीदवारों के समर्थक मैकडोनाल्ड उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवरिया में डटे रहे। जहां चुनाव परिणाम आने के बाद पंचायत वार विजेता के नामों की घोषणा होते ही समर्थक खुशी से झूम उठते थे। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया।

पैक्स चुनाव परिणाम आने के बाद चैनपुर पंचायत से उम्मीदवार निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह 339 वोट पाकर विजयी घोषित हुए। जबकि तरैया पंचायत से 1022 मत प्राप्त कर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रत्युष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह विजयी घोषित हुए। वहीं चंचलिया पंचायत से 408 मत प्राप्त कर पूर्व पैक्स अध्यक्ष डॉ शशि भूषण यादव विजयी घोषित हुए। जबकि डुमरी पंचायत से 531 मत प्राप्त कर निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष धनवीर कुमार सिंह विक्कू निर्वाचित घोषित हुए। वहीं पचरौड़ पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र सिंह विजयी घोषित हुए। जबकि नारायणपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के रूप में 753 वोट हासिल कर नागेंद्र राय निर्वाचित हुए। इधर पचभिण्डा पंचायत से उम्मीदवार पंकज सिंह 448 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। जबकि डेवढ़ी पंचायत से शांति देवी 578 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुई। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थक विजयी उम्मीदवारों को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं सामाचार प्रेषण तक दो पंचायत भगवतपुर और भटगाई पंचायत का मतगणना जारी था।

मतगणना के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक सह मढ़ौरा डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू, प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ विभु विवेक, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह सदलबल मौजूद थे। मौके पर प्रभारी सीओं सुमन्त कुमार, आईटी मैनेजर प्रमोद रंजन, समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मुस्तैदी से अपने ड्यूटी पर तैनात थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments