HomeRegionalBiharआरा में राहुल गांधी ने एक युवक को बुलाया मंच पर, पूछा...

आरा में राहुल गांधी ने एक युवक को बुलाया मंच पर, पूछा अग्निवीर हो? फिर…

देश में लोकसभा चुनाव का रण जारी है। चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। विपक्ष लगातार एनडीए पर हमलावर है और आरोप लगा रही है कि देश में विकास का काम नहीं हुआ वहीं विपक्ष केंद्र की कुछ योजनाओं पर भी सवाल उठा रहे हैं। ऐसी ही एक योजना है अग्निवीर जिसका विपक्ष शुरू से विरोध कर रही है। अब इस योजना के विरोध को एक और हवा मिल गई। बिहार में जिसके बाद अब विपक्ष केंद्र सरकार पर और भी अधिक हमलावर हो सकती है। दरअसल सोमवार को राहुल गांधी बिहार दौरे पर थे और आरा में जनसभा के दौरान अचानक राहुल गांधी ने एक युवक को मंच पर बुला लिया जिसके बाद युवक फफक कर रो पड़ा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे।

बताया जाता है कि जब राहुल गांधी जब मंच पर भाषण दे रहे थे तभी राहुल गांधी ने अचानक एक युवक से पूछा कि अग्निवीर हो और उसे उन्होंने मंच पर बुला लिया। कहा जा रहा है कि युवक अपने हाथ में एक पेपर लिए हुए राहुल गांधी को कुछ इशारा कर रहा था जिसके बाद राहुल गांधी ने उसे मंच पर बुलाया। मंच पर आने के बाद युवक ने कहा कि वह अग्निवीर है और उसे यह योजना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

राहुल गांधी ने मामले में एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि हमें दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। अग्निवीर को कहा जाता है कि बॉर्डर पर जाओ, देश की रक्षा करो लेकिन अगर मारे गए तो भारत सरकार साथ नहीं देगी। इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो हम अग्निवीर योजना को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments