Reported by: Manoranjan Pathak
छपरा 22 जून 2024। छपरा में बीते दिनों हुए अधिवक्ता पिता-पुत्र हत्या कांड दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों से मिलने आज छपरा के मेथवलिया में मृतक के आवास पर पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर और उनके दुखों को बांटने का कोशिश की।
बताते चलें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की राजनीतिक कर्मभूमि सारण रही है और वे और उनका पूरा परिवार एक भी मौका नहीं खोना चाहते जिससे उनके साख पर आंच आए। छपरा में पाटीदारी जमीनी विवाद में दो अधिवक्ता पिता पुत्र की हुई हत्या कांड में पीड़ित परिवार से मिलने तेजस्वी छपरा के मेथवालिया गांव पहुंचे और उनके परिवार का कुशल छेम पूछा।
इस मौके पर भी वे राजनीतिक बयान बाजी से बाज नहीं आए और उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है और राज्य सरकार इसे रोकने में सफल नहीं है। रोज ब रोज बिहार में हत्याएं हो रही गोलियां चल रही है और बिहार सरकार इसे रोकने में असफल है और पीड़ितों को जल्दी न्याय नहीं मिल रही है।
वहीं पेपर लीक मामले में गोल मटोल बयानबाजी करते हुए सत्ता पक्ष पर दोष मढ़ते हुए पल्ला झाड़ लिया। सुनिए क्या कहा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने-