HomeNationalनेता विपक्ष राहुल गाँधी हाथरस हादसे में हत्प्राणों के परिजनों से मिले,...

नेता विपक्ष राहुल गाँधी हाथरस हादसे में हत्प्राणों के परिजनों से मिले, व्यक्त की शोक संवेदना

संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज हाथरस भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज हाथरस भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। सुबह सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे।पिलखाना में कांग्रेस सांसद ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। फिर हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचें और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

हादसे शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘अत्यंत दुखद घटना है जिसमें बहुत से परिवारों को नुकसान हुआ है। मामले में प्रशासन की कमी है और प्रशासनिक स्तर पर गलतियां हुई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग की कि “मैं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें।”

गौरतलब हो कि हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया गया और घटना के फरार मुख्य आयोजक मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments