HomeRegionalBiharबिहार में खुलेगा तलवारबाजी का ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर: डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय...

बिहार में खुलेगा तलवारबाजी का ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर: डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय खेल मंत्री से बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह की महत्वपूर्ण मुलाकात

पटना, 16 दिसंबर 2025। बिहार के खेल परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने आज दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया तथा राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा एन. खडसे से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह एवं राज्य के दो खेल सलाहकार भी उपस्थित रहे।

मुलाकात के दौरान खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने खेल के क्षेत्र में बिहार की उभरती वैश्विक पहचान, खिलाड़ियों की उपलब्धियों तथा राज्य सरकार द्वारा खेल अधोसंरचना और प्रतिभा विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बिहार सरकार की पहलों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए राज्य में खेल एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान श्रेयसी सिंह ने बिहार में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर डॉ. मनसुख मंडाविया ने तलवारबाजी (फेंसिंग) के लिए बिहार में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने संबंधी मौखिक सहमति प्रदान की। इसे बिहार के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने जनवरी माह में आयोजित होने वाले ‘खेल मंथन शिविर’ में भाग लेने के लिए बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह सीईओ श्री रवीन्द्रण शंकरण को आधिकारिक आमंत्रण भी दिया। इस शिविर में ‘मिशन ओलंपिक’ के तहत देशभर में अधिक से अधिक ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने और ओलंपिक पदक संभावनाओं पर खेल विशेषज्ञों, खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के साथ व्यापक विचार-मंथन किया जाएगा।

इसके अलावा, खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मई माह में चीन में आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स एक्सपो में बिहार की भागीदारी का प्रस्ताव भी रखा, जिसे केंद्रीय खेल मंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र और बिहार के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम इस अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स एक्सपो में अवश्य शामिल होगी।

राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा एन. खडसे ने विशेष रूप से स्कूल स्तर पर खेल संस्कृति के विकास, प्रतिभा पहचान, बच्चों के स्वास्थ्य, फिटनेस और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धतियों पर अपने विचार साझा किए।

मुलाकात के अंत में श्रेयसी सिंह ने डॉ. मनसुख मंडाविया और रक्षा एन. खडसे को मधुबनी पेंटिंग्स से सुसज्जित साड़ी, अंगवस्त्र एवं बोधि वृक्ष का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments