Reported by: Dharmendra Pandey
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व से 31 जुलाई, 2024 तक चलाई जा रही 03215/03216 पटना-छपरा ग्रामीण- मशरक थावे-पटना दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 30 सितम्बर 2024 तक बढ़ाया जा रहा है। इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जा रहे है तथा इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव एवं समय यथावत रहेगा।
आपकों बता दें कि 03215/03216 पटना-छपरा ग्रामीण -थावे-मशरक गाड़ी सं. 03215 और गाड़ी संख्या 03216 वर्तमान में 31 जुलाई तक प्रतिदिन परिचालित किया जा रहा है लेकिन अब इसके परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे 01 अगस्त से 30 सितंबर तक पटना एवं थावे से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
थावे जंक्शन से यह ट्रेन 18:25 बजे निकलती है और 23:45 बजे पटना जंक्शन पहुँचती है। पटना जंक्शन से 12:10 बजे खुलकर 17:40 बजे थावे पहुंचती है।