HomeNationalनहीं रहे जानेमाने उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश, सोशल मीडिया पर...

नहीं रहे जानेमाने उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया भावुक संदेश…

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का अमेरिका में निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे और अचानक हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने खुद ही अपने बेटे के निधन की जानकारी साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अपने दोस्तों के साथ अमेरिका में स्कीइंग के दौरान अग्निवेश जख्मी हो गए थे जिनका इलाज अमेरिका के ही एक अस्पताल में चल रहा था। अपने घायलावस्था से वे बहुत ही तेजी से रिकवर भी कर रहे थे लेकिन अचानक हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे के निधन पर सोशल मीडिया पर एक लंबा भावुक पोस्ट लिखा जिसमें एक पिता का दर्द साफ झलक रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अग्निवेश बचपन से ही काफी मेधावी थे और वह मेरे लिए एक बेटा ही नहीं दोस्त भी थे। इतना ही नहीं वे हमेशा अपने दोस्तों और सहकर्मियों के बीच रहना पसंद करते थे। अग्निवेश हमेशा सादा और सामान्य जीवन जीते थे। उनका कहना था कि हमारे देश में ऐसा क्या नहीं है कि हमें विदेश जाना पड़ता है, पापा मेरा सपना है कि मैं भारत को आत्मनिर्भर बनाऊं। इस पोस्ट के जरिए अनिल अग्रवाल ने लिखा है कि मैं पहले भी अपनी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा देश के जरूरतमंदों के लिए दान करता था और एक बार फिर से मैं वादा करता हूं कि अब और भी सामान्य जिंदगी जिऊंगा तथा देश की सेवा में अपना सर्वस्व लगा दूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments