HomeRegionalBiharनीतीश सरकार बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य किसी भी तरह की आपदाओं से...

नीतीश सरकार बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य किसी भी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है: श्रवण कुमार

विपक्ष के बयानबहादुर नेताओं को जनता से लगाव नहीं: श्रवण कुमार। 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पुनः वापसी होगी: सुनील कुमार।

बुधवार को जद(यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ, जद(यू) महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सह पूर्व मंत्री रंजू गीता, प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी, संजय वर्मा मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य किसी भी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह दोहराते हैं कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के बयानबहादुर नेता हमेशा हेलिकाॅप्टर में उड़ते हैं इसलिए उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं हैं और ना ही उनका जनता से कोई लगाव है।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रशांत किशोर के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि प्रजातन्त्र में सभी को दल बनाने और राजनीति करने का अधिकार है लेकिन अंतिम फैसला जनता के हाथों में होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में विकास का नया मानक स्थापित किया है। 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पुनः वापसी होगी। सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापना संबंधित नीति में दिव्यांग शिक्षक, असाध्य रोगों से पीडिृत शिक्षक, महिला शिक्षक एवं शिक्षक दंपत्ति से जुड़े आवेदनों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानांतरण और पदस्थापना की नई नीति शीघ्र लागू होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments