NICE 2025: समृद्धि सालगांवकर ने अहमदाबाद के i-Hub में वेस्ट ज़ोनल मुकाबले में मारी बाज़ी, ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं शीर्ष तीन टीमें
अहमदाबाद: अहमदाबाद स्थित i-Hub शनिवार को बुद्धि और शब्दों के महामुकाबले का मंच बन गया, जब यहां नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE 2025) के वेस्ट ज़ोनल राउंड और नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (CCCC 13.0) का सिटी राउंड एक साथ आयोजित किया गया। इस दोहरे आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
NICE 2025 के लिए चुनी गईं 25 कॉलेज टीमों ने ज़ोनल राउंड में भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत एक लिखित प्रारंभिक राउंड से हुई, जिसमें से शीर्ष 6 टीमें ऑन स्टेज राउंड के लिए चयनित हुईं। इस रोचक प्रतिस्पर्धा के बाद परिणाम इस प्रकार रहे:
- विजेता: समृद्धि सालगांवकर – गोवा डेंटल कॉलेज
- प्रथम उपविजेता: पंचाल करण और पारिख आदिल – गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गांधीनगर
- द्वितीय उपविजेता: मकवाना मीत और ठुमर मैत्री – डॉ. एस.एंड एस.एस. गांधी गवर्नमेंट कॉलेज, सूरत
ये तीनों टीमें अब NICE 2025 के ग्रैंड फ़िनाले में वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी , जो इस वर्ष के अंत में नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसी दौरान, CCCC 13.0 के सिटी राउंड का भी आयोजन हुआ, जिसमें 35 स्कूल टीमों ने भाग लिया। इस राउंड में छात्रों ने अपनी अद्भुत सोच, विश्लेषण क्षमता और शब्द ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में परिणाम इस प्रकार घोषित किए गए:
- विजेता: बगबान आदि और घांची अरकन (अंकुर हाई स्कूल, अहमदाबाद)
- प्रथम उपविजेता: कलश गंगवानी और आदित्य मंडोरा (सेंट उद्योग स्कूल ऑफ चिल्ड्रन)
- द्वितीय उपविजेता: करण टेकवानी और कृष्ण पारिख (सेंट कबीर स्कूल)
अंकुर हाई स्कूल की विजेता टीम को अब CCCC 13.0 ग्रैंड फ़िनाले के लिए सीधा प्रवेश मिल गया है, जो नवंबर में नई दिल्ली में आयोजित होगा।
इस भव्य आयोजन में गुजरात के तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक IAS बिपिन तलाटी, i-Hub के सीईओ हिरण्मय महांता, i-Hub के प्रोग्राम हेड जयकुमार जोशी, i- Hub के केतन मोदी समेत कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इस आयोजन का संचालन बड़ी ऊर्जा और उत्कृष्टता के साथ उन्सा सिद्दीकी (Extra C) द्वारा किया गया, जो इन राष्ट्रीय स्तर की क्रॉसवर्ड प्रतियोगिताओं के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
अब सभी की निगाहें 22 अगस्त 2025 को IIT गुवाहाटी पर टिकी हैं, जहां NICE 2025 के नॉर्थ-ईस्ट ज़ोनल फ़ाइनल और CCCC 13.0 का सिटी राउंड आयोजित होने वाला है। NICE और CCCC, दोनों ही प्रतियोगिताएं आज के छात्रों में तार्किक सोच, भाषा कौशल और मानसिक फुर्ती को बढ़ावा देने वाले अग्रणी मंच के रूप में निरंतर प्रगति कर रही हैं।