आज औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के गोजराया गांव में खपरैल मकान में करैत सांप देखने से एक महिला बेहोश हो गई। जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी अंशु पांडे के 25 वर्षीय पत्नी सुप्रिया कुमारी के रूप में की गई है। सुप्रिया फिलहाल अपने मायके देव प्रखंड के गोजराया गांव में रह रही थी।
मृतिका के पिता ने बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद हम लोग अपने रूम में सोने चले गए इसी बीच आधी रात्रि में सुप्रिया सांप सांप कह कर चिलाने लगी। इसके बाद हम लोग उसके रूम में गए और छत (खपरैल) में छिपे सांप को मार डाला कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। सुबह में देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुप्रिया की मौत हो गई।
मृतिका के पिता ने कहा कि 1 साल पुर्व अपनी बेटी का विवाह अंबा थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी अंशु पांडे के साथ किया था। करीब दो महापूर्व बड़ा ऑपरेशन से मेरी पुत्री का एक संतान को जन्म दिया था। ऑपरेशन के बाद सुप्रिया (मृतिका) अपने मायका में ही रह रही थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद देव के पूर्व प्रमुख मनीष तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की सुप्रिया की हार्ट अटैक आने के कारण मौत हुई है।