HomeAccidentविद्युत विभाग की लापरवाही ने ली किशोर की जान, छोटा भाई घायल,...

विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली किशोर की जान, छोटा भाई घायल, 33 हजार केवीए तार की चपेट में आकर किशोर की मौत 

सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के फकुली नहर के समीप शनिवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किशोर की जान ले ली ,जबकि उसका छोटा भाई घायल हो गया।

सारण 10 अगस्त 2024। सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के फकुली नहर के समीप शनिवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किशोर की जान ले ली ,जबकि उसका छोटा भाई घायल हो गया। मृत किशोर तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी रंजीत महतो का 17 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार बताया जाता है जबकि घायल 14 वर्षीय प्रिंस कुमार उसका छोटा भाई बताया जाता है।

बताया जाता है कि शुक्रवार को विजली विभाग द्वारा मशरक पावर ग्रिड से तरैया पावर सबस्टेशन के बीच गुजर रहे 33 हजार केवीए तार के समीप स्थित पेड़ो की सफाई की गयी थी ताकि विद्युत सप्लाई में परेशानी न हो। बिजली विभाग के कर्मियों ने पेड़ की डालियों की कटाई कर छोड़ दिया था।

शनिवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मृतक अपने छोटे भाई के साथ शौच के लिए गया था इसी दौरान झुकी डालियों के कारण वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वही भाई को बचाने के क्रम में उसका छोटा भाई प्रिंस घायल हो गया जिसका निजी चिकित्सक के पास इलाज चल रहा है।

इस बीच विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीण नहर मार्ग पर शव रख कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया था। जाम की खबर सुन मौके पर पहुँचे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार  ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर सड़क जाम हटवाया। चूंकि घटनास्थल पानापुर थाना क्षेत्र में था जिसके बाद पानापुर थाने के एसआई संजय कुमार भारती मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।

इस मामले में मृतक के पिता ने पानापुर थाने में आवेदन दिया है जिसमे विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments