छपरा 4 जून 2024। सारण लोस मतगणना का रुझान: एनडीए के राजीव प्रताप रुडी 12434 मतों से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉ० रोहिणी आचार्या से आगे चल रहे हैं। राजीव प्रताप रुडी को अब तक कुल 85464 मत मिले हैं तो वहीं डॉ० रोहिणी आचार्य को 73070 मत प्राप्त हुए हैं तीसरे स्थान पर निर्दलीय लक्ष्मण यादव को 3986 मत मिले हैं।