छपरा 4 जून 2024। महराजगंज से एनडीए के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल 81483 मतों से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह से आगे चल रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को अब तक कुल 364389 मत मिले हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह को 282906 मत प्राप्त हुए हैं। 14744 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया है।