पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ महागठबंधन अब तक सीटों पर फंसी पेंच सुलझाने में लगा है तो दूसरी तरफ NDA के केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है। आज बिहार चुनाव का प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं तो दूसरी तरफ अभी हाल ही में तीन दिनों का दौरा पूरा करने वाले गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार पहुंच रहे हैं। BJP अध्यक्ष नड्डा औरंगाबाद के गोह और वैशाली के पातेपुर में अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। अपने दौरे के दौरान वे पार्टी के नेताओं से चुनाव से संबंधित जानकारी भी लेंगे।
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आयेंगे जबकि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी भी कल बिहार में दो जनसभाएं करेंगे। गृह मंत्री सिवान और बक्सर की धरती से चुनाव प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थली जाएंगे फिर समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी सभा करेंगे। जानकारी मिल रही है कि इसके बाद PM मोदी 30 अक्टूबर को बिहार आयेंगे जब वे छपरा और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा करेंगे।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेता भी लगातार मैदान में हैं और अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तिथि है। वहीं दूसरी तरफ सीटों पर फंसे पेंच को लेकर महागठबंधन भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।