HomeBiharChapraछपरा व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत, 18 बेंचों पर ...

छपरा व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत, 18 बेंचों पर कर्ज, दावों और सुलहनीय वादों का किया  जाएगा निपटारा

आज ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌शनिवार को बालसा के निर्देशानुसार छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें परस्पर समझौते के आधार पर सुलहनीय आपराधिक वादों, बैंक ऋण, विविध दावों और बिजली टेलिफोन सहित अन्य का निपटारा किया जाएगा

छपरा 12 जुलाई 2024। आज ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌शनिवार को बालसा के निर्देशानुसार छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें परस्पर समझौते के आधार पर सुलहनीय आपराधिक वादों, बैंक ऋण, विविध दावों और बिजली टेलिफोन सहित अन्य का निपटारा किया जाएगा। छपरा व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा, सारण श्री पुनीत कुमार गर्ग, डीएम सह उपाध्यक्ष डालसा, सारण श्री अमन समीर, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य डॉ० कुमार आशीष, वरीय न्यायिक पदाधिकारीगण द्वारा सुबह 10 बजे उद्घाटन के साथ इस साल के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आग़ाज़ होगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 18 बेंच गठित किया गया है जिसमें 17 व्यवहार न्यायालय छपरा और एक अनुमंडलीय न्यायालय सोनपुर में बनाया गया है।

बेंच सं०-1  श्री श्रीकांत सिंह, एडीजे 13 एवं डॉ0 अमित रंजन, अधिवक्ता

बेंच सं० 2- श्री दीपचंद पाण्डेय, एडीजे 10 एवं संगीता कुमारी, अधिवक्ता

बेंच सं० 3- श्री सुनील कुमार त्रिपाठी, सीजेएम एवं मीना सिंह अधिवक्ता,

बेंच सं० 4- श्री ब्रजेश कुमार, एसीजेएम 1 एवं तारकेश्वर मिश्रा अधिवक्ता

बेंच सं० 5- सेना मुस्तफा एसीजेएम 7 एवं पुर्णेन्दु रंजन अधिवक्ता

बेंच सं० 6- श्री संजय कुमार एसीजेएम 2 सोनपुर एवं विनोद कुमार पंडित अधिवक्ता (सोनपुर में)

बेंच सं० 7- श्री अनूप रावत मुंसिफ 3 एवं श्री प्रवीण चंद्रा अधिवक्ता

बेंच सं०- 8 श्रीमती हिमानी शर्मा मुंसिफ 4 एवं संगीता कुमारी अधिवक्ता

बेंच सं० 9- श्री रवि रंजन कुमार जेएम प्रथम श्रेणी एवं शंकर मोहन शर्मा अधिवक्ता

बेंच सं० 10- श्री आनन्द राज जेएम द्वितीय श्रेणी एवं जगदीश पंडित अधिवक्ता
बेंच सं० 11- श्रीमती प्रतिभा कुमारी जेएम प्रथम श्रेणी एवं माया कुमारी अधिवक्ता
बेंच सं० 12- श्रीमती ऋतु कुमारी जेएम प्रथम श्रेणी एवं संजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता
बेंच सं० 13- श्री विकास रंजन जेएम प्रथम श्रेणी एवं नीलम वर्मा अधिवक्ता
बेंच सं० 14- श्री आदित्य कुमार शर्मा जेएम प्रथम श्रेणी एवं संजीव कुमार अधिवक्ता
बेंच सं० 15- श्री ज्ञान प्रकाश जेएम प्रथम श्रेणी एवं ज्ञान्ति कुमारी अधिवक्ता
बेंच सं० 16- श्री प्रदीप कुमार जेएम प्रथम श्रेणी एवं कुमारी नीलम गुप्ता अधिवक्ता
बेंच सं० 17- श्री यतेन्द्र सिंह जेएम प्रथम श्रेणी एवं जनार्धन कुमार दूबे अधिवक्ता
बेंच सं० 18- श्री राकेश रंजन जेएम द्वितीय श्रेणी एवं प्रतीमा कुमारी अधिवक्ता।
इसके अतिरिक्त तीन न्यायिक पदाधिकारी और तीन पैनल अधिवक्ता रिजर्व में रखे गये थे। न्यायिक पदाधिकारियों की रिजर्व सूची में श्री उमाशंकर नारायण एसीजेएम 9, श्री दीपक कुमार एसीजेएम 2 एवं श्री कौशलेन्द्र कुमार शुक्ला एसीजेएम 13  जबकि पैनल अधिवक्ताओं की रिजर्व सूची में डॉ० अमित रंजन अधिवक्ता को आज बेंच नं0 1 मे रखा गया तो वहीं अब दो पैनल अधिवक्ता नासिर खान, अधिवक्ता एवं मानस पीयूष, अधिवक्ता शामिल हैं।
अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा सारण जिगर साह ने सारणवासियों से अपील की है कि आज के राष्ट्रीय अदालत में अपने सुलहनीय वादों का आपसी समझौते से निपटारा कराने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित हों।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments