पटना, 20 दिसम्बर 2025। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी स्थित महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) क्षेत्र में एक सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से बिहार के छह मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर से पूरा प्रदेश शोक में डूब गया है। इस हृदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और मर्माहत करने वाली है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे इस असहनीय दुख की घड़ी में परिजनों को संबल और धैर्य प्रदान करें।
मानवीय संवेदना के तहत मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के प्रत्येक मजदूर के आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02–02 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने इस दुर्घटना में घायल बिहार के मजदूरों के समुचित एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त को तत्काल स्थिति का जायजा लेने, घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने तथा मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।
यह हादसा एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और उनके जीवन से जुड़ी गंभीर चुनौतियों की ओर ध्यान खींचता है, जिसने पूरे बिहार को शोक और पीड़ा में डुबो दिया है।



