मुजफ्फरपुर: राजद सुप्रीमो लालू यादव को बिहार के लोगों का अपमान करने के आरोप में मुजफ्फरपुर कोर्ट से नोटिस भेजा गया है। कोर्ट ने उन्हें 24 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने लालू यादव पर बिहारी के अपमान का आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया था।
परिवाद की सुनवाई करते हुए जेएम फर्स्ट वेस्ट की अदालत ने सुनवाई करते हुए लालू यादव को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने लालू यादव को निर्देश दिया है कि 24 सितंबर से पहले खुद या अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में जवाब दाखिल करें। जवाब दाखिल नहीं करने के बाद अदालत संज्ञान लेकर कार्रवाई कर सकती है।