हरिमोहन सिंह नेशनल जूनियर सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स में बिहार टीम कोच बनाएं गए। इस से पूर्व हरिमोहन सिंह कई सारे खेलों में नेशनल ऑफिशियल, टेक्निकल, स्टेट कोच, सेलेक्टर बन चुके हैं। सभी खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है, हमारी पहली प्राथमिकता- हरिमोहन सिंह। मुंगेर के चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य एवं प्रमंडल लेवल पर मेडल जीत कर जिला व प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं।
विभिन्न खेलों को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर मुंगेर जिले के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को 14 से 17 जुलाई 2024 को कांटेरवा स्टेडियम बंगलौर कर्नाटक में आयोजित 13 वीं नेशनल जूनियर एवं सब जूनियर पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट जूनियर एवं सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स टीम के कोच बनाएं गए।
मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जिले के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने कहा कि विगत 12 सालों से मैं निस्वार्थ भाव से जिले में खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने का कार्य करता आ रहा हूं, जिले के दर्जनों विभिन्न श्रेणियों जैसे शारीरिक, मानसिक, श्रवणबाधित, मूकबधिर, ब्लाइंड, डीफ एंड दम के दर्जनों पुरुष एवं महिला दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय, राज्य, प्रमंडल एवं जिला स्तर पर पैरा एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, स्विमिंग, ताईकमांडो, वॉची आदि खेलों में मेडल जीत कर अपने गांव, समाज, जिला का नाम रौशन कर चुके हैं।
मुंगेर में प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कई सारे खेलों में जिला के दिव्यांग महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बलबूते कई सारे खेलों में मेडल जीत कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा। जो भी दिव्यांग खिलाड़ी स्पोर्ट्स में जुड़ना चाहते हैं वो अविलंब 9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं। सरकार भी विजेता खिलाड़ियों को लाखों लाख कैश प्राइज एवं विभिन्न विभागों में नौकरी देकर सम्मानित कर रही है। समाजसेवा के लिए हरिमोहन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेलमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।
हरिमोहन सिंह को पैरा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार टीम कोच बनाएं जाने पर मुंगेर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, राजनेताओं, खेलप्रेमियों, मुंगेर जिला खो- खो संघ, मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, मुंगेर कराटे एसोसिएशन के गणमान्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।