मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मोदी के साथ ही अन्य नए मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारी जोरों से चल रही है। तीसरी बार मोदी लेंगे शपथ, संभावित मंत्रियों को आया फोनअब शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों के नाम सामने आना शुरू हो गया है। सभी नए संभावित मंत्रियों को 11:30 बजे प्रधानमंत्री के साथ चाय पीने के लिए आमंत्रित करने के लिए फोन आना शुरू हो गया है।
नरेंद्र मोदी के साथ चाय पीने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी के साथ ही जदयू के ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, लोजपा(रा) के चिराग पासवान, हम के जीतनराम मांझी, एचडी कुमार स्वामी, राम मोहन नायडू, पी चंद्रशेखर सुदेश महतो, और जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल के पास कॉल जा चुका है। इसके साथ ही जदयू से संजय झा, देवेश चंद्र ठाकुर भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।