HomeRegionalBiharपटना में सतत विकास एवं प्रबन्धन विषय पर तीन दिवसीय टियर-ll प्रशिक्षण...

पटना में सतत विकास एवं प्रबन्धन विषय पर तीन दिवसीय टियर-ll प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया

केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना में राजीव रंजन शुक्ला, क्षेत्रीय निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार (23/10/2024) को आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत भूजल संसाधनों का सतत विकास एवं प्रबन्धन विषय पर तीन दिवसीय टियर-ll प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मो साह्दुल्ला जावेद, अभियन्ता प्रमुख-सह-विशेष सचिव, लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार एवं आनंद कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड (भारत सरकार)सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुए, जो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (बिहार सरकार), लघु जल संसाधन विभाग (बिहार सरकार) के सहायक अभियन्ता और कनीय अभियन्ता एवं पटना साइंस कॉलेज, ए एन कॉलेज, पटना, टी पी एस कॉलेज, पटना के रिसर्च स्कॉलर व स्नातकोत्तर के छात्र तथा गैर सरकारी संस्थान नारी गुंजन के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। विशिष्ट अतिथियों द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए क्षेत्रीय निदेशक और केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड को धन्यवाद दिया गया तथा इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई।

मौक़े पर “बुलेटिन, भूजल स्तर-पटना शहर, मई 2024” का विमोचन भी किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना के वैज्ञानिकों द्वारा भूजल संसाधनों का सतत विकास एवं प्रबन्धन से सम्बन्धित व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। प्रशिक्षण में गुरुवार (24/10/2024) को ए एन कॉलेज, पटना के कैम्पस में जियोफिजिकल, मृदा (soil) इन्फिल्टरेशन टेस्ट एवं डिजिटल वाटर लेवल रिकॉर्डर का व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments