HomeRegionalBiharमंत्री श्रवण कुमार ने मधेपुरा नवनिर्मित महिला सशक्तिकरण भवन का किया उद्घाटन

मंत्री श्रवण कुमार ने मधेपुरा नवनिर्मित महिला सशक्तिकरण भवन का किया उद्घाटन

आज प्रभारी मंत्री-सह- मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार,पटना श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा-सह- सदस्य विधानसभा आलमनगर विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नारायण यादव, सदस्य विधानसभा, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र निरंजन कुमार मेहता की उपस्थिति तथा जिला पदाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर, मधेपुरा में नवनिर्मित महिला सशक्तिकरण भवन ( महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार) का उद्घाटन किया गया। वन स्टाॅप सेन्टर की केन्द्र प्रशासक कुमारी शालिनी द्वारा निगम के कार्यक्रमों के बारे में माननीयगणों को जानकारी दी गई। इस भवन में पालनाघर तथा जिला हब फाॅर इमपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय संचालित किया जाना है। दिव्यांग लाभुकों के बीच संबल योजनान्तर्गत सहायक उपकरण यथा ट्राईसाईकिल- 06 उपलब्ध कराते हुए हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया। श्रवण कुमार ग्रामीण विकास मंत्री जी के द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना में “मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के तहत मौलवी के छात्रा जूही प्रवीण को 15,000/-(पन्द्रह हजार)रू मात्र एवं फौकनिया के वाजिस प्रवीण छात्रा को 10,000/-(दस हजार)रू मात्र का चेक प्रदान किया गया तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजनान्तर्गत साजदा खातून को 25,000/-(पच्चीस हजार)रू मात्र का चेक प्रदान किया गया। मंत्री जी द्वारा दोनों छात्राओं एवं परित्यक्ता महिला को निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मंत्री द्वारा हत्या से पीड़ित 03 को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के निमय-15 भाग-07 न्यायालय द्वारा चार्जशीट होने के बाद एक-एक आश्रित कुल-03 आदमी को परिचारी/परिचारी विशिष्ट पत्र प्रदान किया गया। विकास मित्र के असमायिक मृत्यु होने के फलस्वरूप उसकी विधवा पत्नी सोनिया देवी को 13 लाख रू0 का चेक प्रदान यिका गया। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर के प्रक्रम पर कुल-03 आश्रितों पूजा देवी, रीना देवी एवं शत्रुधन पासवान को मुआवजा राशि क्रमशः 50 हजार, 25 हजार एवं 25 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।

मंत्री द्वारा कृषि विभाग के स्टाॅल से 02 कृषकों के बीच अनुदानित दर पर कृषि यंत्र का वितरण ललन मेहता-पावर वीडर, लक्षमण गुप्ता- फ्लावर ड्रील तथा 05 कृषकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। आई सी डी एस का स्टाॅल लगाया गया जिसमें पोषण तथा मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई गई। स्टाॅल में गर्भवती महिला की गोदभराई तथा छोटी बच्ची का अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही किशोरियों के बीच स्वच्छता कीट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 05 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का उद्धाटन करते हुए संबंधित केन्द्र की सेविका को मंत्री द्वारा चाभी हस्तगत कराया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नव निर्मित आवास में गृह प्रवेश हेतु 5 लाभुकों को चाभी प्रदान किया गया तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 5 लाभुकों को प्रति लाभुक को 12000 रुपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।

आज प्रभारी मंत्री-सह- माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना श्रवण कुमार के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायतों में नव निर्मित 10 अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई एवं मनरेगा के द्वारा निर्मित 06 आंगनवाड़ी केन्द्र का उद्धाटन, मनरेगा द्वारा निर्मित होने वाले 07 खेल मैदानों का शिलान्यास, 04 मनरेगा पार्क का शिलान्यास, 01 जीविका भवन का शिलान्यास, 04 बाढ़ आश्रय स्थल (षष्ठम मद/15वीं मद से मरम्मती) का उद्धाटन, 02 महादलित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। अतः कुल राशि लगभग 4 करोड़ 46 लाख के कुल-24 योजनाओं का उद्धाटन एवं 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

प्रभारी मंत्री-सह- मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार,पटना श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा-सह- सदस्य विधानसभा आलमनगर विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नारायण यादव, सदस्य विधानसभा, बिहारीगंज विधानसभा निरंजन कुमार मेहता की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक का आयोजन किया गया एवं विभिन्न विभागों यथा- ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, पंचायत राज, नगर विकास, बिजली, पीएचईडी आदि के लक्ष्य, अद्यतन स्थिति, उपलब्धि तथा आगामी 1 वर्ष के लिए चिन्हित महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर परिचर्चा की गई। इस क्रम में आज मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग बिहार, पटना से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments