पटना: बिहार में अब ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है लेकिन पारा अभी और नीचे जाएगा। मौसम विभाग ने इस संबंध में अपना अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार राज्य में अगले चार दिनों में पारा और नीचे जाएगा लेकिन इससे मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे आया और यह अलग अलग शहरों में 11 डिग्री से 17.6 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।
बिहार में मंगलवार को सबसे कम तापमान औरंगाबाद और राजगीर में 11 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक तापमान किशनगंज में 25 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में बुधवार को मौसम साफ रहेगा वहीं मुजफ्फरपुर में अगले पांच दिनों में ठंड बढ़ेगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो पछुआ हवा की वजह से राज्य में तापमान तेजी से गिर रहा है और यह अभी अगले कुछ दिनों में और भी नीचे जाएगा।



