छपरा 30 अप्रैल 2025। लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने भागवत विद्यापीठ, भगवान बाजार में किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता एवं एचपीवी वैक्सीनेशन विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया।
इस अवसर पर छपरा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका शाही ने छात्राओं से संवाद करते हुए मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, स्वच्छता बनाए रखने के सही तरीकों, और सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन की आवश्यकता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यशाला में 300 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जागरूकता से भरपूर सत्र का लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम को लायन डॉ. विकाश कुमार सिंह, अध्यक्ष-लायंस क्लब ऑफ़ छपरा , लायन श्री राकेश मिश्रा, सचिव और विद्यालय प्राचार्य लायन डॉ. अमरेंद्र सिंह , कार्यक्रम अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिनका उद्देश्य किशोरियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वास्थ्य संवाद को सशक्त करना है।
लायंस क्लब ऑफ़ छपरा निरंतर समाज के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देता आ रहा है, और यह आयोजन भी उसी कड़ी का एक सराहनीय प्रयास था।