Reported by: Durgesh Bihari
Edited by: Dr. Amit Ranjan
छपरा 28 जून 2024। छपरा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जिगर साह ने आगामी 13 जुलाई 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पैनल अधिवक्ताओं की बैठक की। बैठक में विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद भी उपस्थित थे।
सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, दुर्घटना बीमा दावा परिवारिक विवाद भू अधिग्रहण राजस्व बिजली और पानी एन आई एक्ट बैंक ऋण कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन संबंधित वाद आदि से संबंधित मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। अधिक से अधिक मामलो का निस्पादन हो इसके लिए विधि मंडल के अध्यक्ष जी को भी सहयोग करना होगा ताकि विधि मंडल के अधिवक्ता भी सहयोग कर अधिक से अधिक मामलो का निस्पादन करा सके।
सचिव ने कहा कि अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त कराए ।अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए संबंधित न्यायालय से संपर्क करें जहां आपका वाद लंबित है। यदि आप बाद लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आपके द्वारा दाखिल न्याय शुल्क भी वापस पाने के हकदार हैं।
बैठक में चीफ लीगल एड डिफेंस काऊंसिल पूर्णेन्दु रंजन, पैनल अधिवक्ताओं में डॉ० अमित रंजन, दुर्गेश बिहारी, संगीता श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, समीर कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, रेणु कुमारी, सुभाष चंद्र दास, अनिल कुमार सिंह, नीलम गुप्ता, अखिलेश सिंह, पीठ लिपिक नज़रे इमाम, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।