HomeEducationमीडिया शिक्षा के पुरोधा डॉ. रामजी लाल जांगिड़ पंचतत्व में विलीन

मीडिया शिक्षा के पुरोधा डॉ. रामजी लाल जांगिड़ पंचतत्व में विलीन

नोएडा 10 अगस्त 2025। भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली में हिंदी पत्रकारिता विभाग के संस्थापक प्रमुख रहे डॉ. रामजी लाल जांगिड़ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। शाम को नोएडा के सेक्टर 94 में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनकी नातिन साध्वी प्रज्ञा भारती ने उन्हें मुखाग्नि दी।

डॉ. जांगिड़ का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए नोएडा के सेक्टर 35 स्थित कम्युनिटी सेंटर में रखा गया था। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी, आजतक के प्रबंध संपादक सुप्रिय प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, विकास मिश्र, और संगीता तिवारी सहित उनके कई पूर्व छात्र और प्रशंसक मौजूद रहे।

प्रोफेसर द्विवेदी ने डॉ. जांगिड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मीडिया शिक्षा जगत हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने डॉ. जांगिड़ को भारतीय भाषाओं में मीडिया शिक्षा का प्रबल पैरोकार और ध्वजवाहक बताया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा और प्रोत्साहन से प्रेरित होकर सैकड़ों युवाओं ने मीडिया जगत में अपना योगदान दिया है और आज उनमें से कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।
अंतिम संस्कार के समय अनुरंजन झा, प्रोफेसर प्रदीप माथुर, कुशल कुमार, राणा यशवंत, दुर्गानाथ स्वर्णकार, और हितेंद्र गुप्ता ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. जांगिड़ के निधन से भारतीय मीडिया शिक्षा जगत में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments