HomeRegionalBiharचुनावी मौसम में बिहार को रेलवे की तरफ से कई सौगात, त्यौहार...

चुनावी मौसम में बिहार को रेलवे की तरफ से कई सौगात, त्यौहार के मौसम में नहीं कम होगी सीटें

पटना: बिहार में चुनावी मौसम है और इसे देखते हुए राज्य एवं केंद्र की सरकार लोगों को एक से एक तोहफे दे रही है। एक बार फिर रेलवे ने बिहार को बड़ी सौगात दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में एक नई वंदे भारत और चार नई अमृत भारत ट्रेनें घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा, छठ और दिवाली के अवसर पर 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलने की भी घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि पटना में एक रिंग रेलवे नेटवर्क भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ नई ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी में एक रैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।

रेल मंत्री ने बिहार के लिए कुछ और घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बनाई जाएगी। लौकहा में ट्रेनों की सफाई के लिए वाशिंग पिट बनाया जाएगा। भागलपुर के सुल्तानगंज को झारखंड के देवघर से सीधे रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, बिहार में कई जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) और रेलवे अंडरब्रिज बनाए जाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा, बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण किया जाएगा। प्रेस वार्ता में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और भाजपा सांसद संजय जायसवाल भी मौजूद थे।

नई ट्रेनें जो चलेंगी बिहार से

  • पटना से पूर्णिया – वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गयाजी से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस
  • छपरा से दिल्ली- अमृत भारत एक्सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर से हैदराबाद – अमृत भारत एक्सप्रेस
  • सहरसा से अमृतसर – अमृत भारत एक्सप्रेस
  • वैशाली से कोडरमा- बुद्ध सर्किट ट्रेन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments