मुंगेर जिला के सदर प्रखंड के टीकारामपुर, कुतलूपुर, जाफर नगर, तारापुर दियारा, मय, नौआगढ़ी उतरी, महुली, शंकरपुर, तथा अन्य बरियारपुर, प्रखंड के झौआ बहियार, हरिणमार, सहित अन्य के साथ ही जमालपुर एवम धरहरा प्रखंड के कई गांवों तथा शहरी क्षेत्रों के लाल दरवाजा, चुवाबाग, दलहट्टा, चौखंडी, के अधिकांश हिस्सा बाढ़ के भयावह स्थिति से प्रभावित हुआ है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाने की अति आवश्यकता है।
इस संदर्भ में मांगो से संबंधित ज्ञापन आज मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला राजद अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी मुंगेर एवं सदर एसडीओ मुंगेर से मिलकर दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, पंकज कुमार, जिला प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव, राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता आदर्श कुमार राजा, जमालपुर नगर राजद अध्यक्ष बमबम यादव उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से जिला पदाधिकारी एवं सदर एसडीओ मुंगेर से मांग किया गया कि संबंध प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों के बीच शीघ्र अति शीघ्र राहत सामग्रियों का वितरण, के साथ ही प्रभावित परिवारों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से विस्थापित कराकर राहत शिविरों में लाया जाए। इसके अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई के संदर्भ में ठोस निर्णय लिए जाए।
समय रहते बाढ़ के पश्चात पानी कम होने की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक कीटनाशक दबाए एवं अन्य प्रकार के छिड़काव की व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता होगी, इससे किसी प्रकार की जान माल का नुकसान एवं अन्य बीमारियों से बचाव किया जा सकेगा। संतोष कुमार यादव। प्रधान महासचिव। जिला राजद, मुंगेर।