छपरा, 8 जुलाई 2024: बिहार के छपरा जिले में रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में धांधली का पर्दाफाश हुआ। भगवानबाजार थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए चार फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि भगवानबाजार थाना क्षेत्र के भागवत विद्यापीठ, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और आरएनपी पब्लिक स्कूल में कुछ अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। इस सूचना पर भगवानबाजार पुलिस टीम ने संबंधित केंद्राधीक्षकों के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने की बात स्वीकार कर ली है। इनके खिलाफ भगवानबाजार थाने में धारा 319(2)/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभ्यर्थियों में हरेराम पाण्डेय, पिता- शिवनारायण पाण्डेय, सा०-दाढ़ी-बाढ़ी, थाना- बनियापुर, जिला- सारण, सुचिता कुमारी, पिता-रामकुमार यादव, सा०-धनौज़ा, थाना- फुलपरास, जिला- मधुबनी, जय कुमार भारती, पिता- चंदेश्वर भारती, सा०- मारड खास, थाना- विजयीपुर, जिला- गोपालगंज और विपुल कुमार, पिता- श्रीकांत ओझा, सा०- बनियापुर, थाना- बनियापुर, जिला- सारण शामिल हैं।
बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) भारत में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य परीक्षा है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस बार की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी।
यह घटना सीटीईटी परीक्षा में धांधली की गंभीरता को उजागर करती है। परीक्षा में नकल और धांधली को रोकने के लिए परीक्षा आयोजक संस्था को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।