HomeCrimeएसटीएफ–अवतारनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निकेश राय उर्फ पियुष राय गिरफ्तार

एसटीएफ–अवतारनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निकेश राय उर्फ पियुष राय गिरफ्तार

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में वांछित एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर वांछित अभियुक्त निकेश राय उर्फ पियुष राय को गिरफ्तार कर लिया।

छपरा 16 जनवरी 2026। सारण पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में वांछित एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर वांछित अभियुक्त निकेश राय उर्फ पियुष राय को गिरफ्तार कर लिया।

संयुक्त छापामारी के उपरांत अवतारनगर थाना कांड संख्या–181/25, दिनांक–04.07.2025, धारा 126(2)/115(2)/118(1)/117(2)/109/352/351(2)/315(3)/3(5) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम निकेश राय उर्फ पियुष राय, पिता – स्वर्गीय लक्ष्मण राय, निवासी – रामगढ़, थाना – अवतारनगर, जिला – सारण है। अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की निगाह में था और उसके विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार निकेश राय उर्फ पियुष राय का आपराधिक इतिहास अत्यंत संगीन रहा है। इसके विरुद्ध

  • अवतारनगर थाना कांड संख्या–76/13 (धारा 384 भा.द.वि.),
  • नगर थाना कांड संख्या–154/11 (धारा 302/120(बी)/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट),
  • उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कोतवाली नगर थाना कांड संख्या–274/11 (धारा 395/379 भा.द.वि.)
    जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सफल अभियान में अवतारनगर थाना के थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं एसटीएफ की विशेष टीम शामिल रही, जिनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह बड़ी सफलता मिली।

सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments