छपरा 11 सितम्बर 2024: सारण जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में 19 वाहनों को जब्त किया गया और 34 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
9 और 10 सितंबर को चलाए गए अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन और खनन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। इस कार्रवाई में 16 ट्रक, 2 ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल के साथ 7920 घनफीट अवैध बालू जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान रिविलगंज, सोनपुर, मुफ्फसिल, बनियापुर, गौरा, डोरीगंज और नगर थाने में 7 मामले दर्ज किए गए और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सारण जिला प्रशासन ने कहा है कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सारण जिला प्रशासन ने कहा है कि वह अवैध खनन के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का सहयोग करें।
#सारण #अवैधबालूखनन #कार्रवाई #जिलाप्रशासन