HomeCrimeसारण में अवैध पशु तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गरखा थाना...

सारण में अवैध पशु तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गरखा थाना की विशेष छापामारी में 5 तस्कर गिरफ्तार, 2 पिकअप और मवेशी बरामद

सारण, 29 नवम्बर 2025:  अवैध पशु तस्करी के खिलाफ सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गरखा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई विशेष छापामारी में 5 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 2 पिकअप वाहन, 1 चोरी का मवेशी और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

सुनसान सड़क पर चल रही थी चोरी के मवेशियों की खरीद-बिक्री

गरखा थाना को सूचना मिली थी कि रामपुर जनता कॉलेज के आगे सुनसान सड़क किनारे कुछ लोग पिकअप वाहन पर चोरी किए गए मवेशियों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुँची और छापामारी की।

पुलिस ने मौके से 4 लोगों को पिकअप वाहन और मवेशी के साथ धर दबोचा, जबकि कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार की कई घटनाओं में संलिप्तता

पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि पिकअप में लदा मवेशी चोरी का है और वे चोरी-छिपे उसकी खरीद-बिक्री करने के इरादे से जमा हुए थे। आरोपितों ने मवेशी चोरी की अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

बरामद पिकअप वाहन और मवेशी को पुलिस ने विधि-सम्मत तरीके से जप्त कर लिया तथा चारों गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ गरखा थाना कांड संख्या 905/25 दर्ज किया गया। बाद में भागे हुए आरोपितों में से एक को भी छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

इस प्रकार इस मामले में कुल 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

गिरफ्तार आरोपितों की सूची:

  1. संतोष नट, पिता: मुंद्रिका नट, निवासी: कोपा समहोता, थाना-कोपा, सारण
  2. रिकी कुमार, पिता: राजकिशोर शर्मा, निवासी: रामपुर, थाना-गरखा, सारण
  3. रितेश प्रसाद, पिता: विरेन्द्र प्रसाद, निवासी: कथुआ, थाना-दरौधा, सिवान
  4. मो. साबिर, पिता: अफताबुद्दीन, निवासी: हसनपुरवा, थाना-हुसैनगंज, सिवान
  5. नितेश नट, पिता: टुनटुन नट, निवासी: गरखा, थाना-गरखा, सारण

जप्त किए गए सामान:

  • 2 पिकअप वाहन
  • 1 मवेशी
  • 4 मोबाइल फोन

छापामारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मी:

  • थानाध्यक्ष, गरखा थाना
  • थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments