नालंदा से बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूरनगर में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।
यह कार्रवाई नालंदा पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में की गई, जिसमें मौके से कई तैयार और अधबने हथियार, कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र की गिरफ्तारी भी की है, जो लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण के धंधे में लिप्त बताए जा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की फैक्ट्री का पकड़ा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों की आपूर्ति चुनावी गतिविधियों या आपराधिक गिरोहों को की जा सकती थी।
नालंदा के वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि इस अवैध हथियार फैक्ट्री का नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ था।
प्रतीकात्मक तस्वीर



