HomeCrimeसारण में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन जब्त...

सारण में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन जब्त – ₹73,000 का जुर्माना

सारण में जाम की समस्या और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने ट्रैफिक नियम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर यातायात थाना छपरा द्वारा पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े वाहनों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 17 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) से जब्त किया गया। वहीं, अवैध पार्किंग, वन-वे तोड़ने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम के अन्य प्रावधानों के उल्लंघन पर कुल ₹73,000 का जुर्माना लगाया गया।

सारण पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि—

  • सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें।
  • सड़क किनारे अतिक्रमण न करें और न ही ठेला, दोपहिया/चारपहिया वाहन या दुकान का सामान सड़क पर लगाएं।
  • सड़क के दोनों किनारे खाली रखें ताकि आवागमन में बाधा न हो।
  • ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित एवं व्यवस्थित शहर बनाने में सहभागी बनें।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि शहर में सुचारू और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments