छपरा 20 जून 2024। अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध सारण जिले में जिला प्रशासन पुलिस परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारी के साथ विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान में सारण जिले में अवैध बालू परिवहन, भंडारण और ओवरलोडिंग में संलिप्त कल 20 बार जप्त किए गए और परिवहन और खनन विभाग के द्वारा 5 लाख 67 हजार 760 रुपये जुर्माना वसूला गया।
इस संबंध में सारण जिला में कुल 4 कांड दर्ज करते हुए 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई में 17000 घन फिट बालू जप्त किया गया। अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध सारण जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार और संयुक्त बालू माफिया कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा सारण जिला प्रशासन और पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी