छपरा, 26 जून 2025: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को देखते हुए मद्य निषेध विभाग, सारण ने अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभाग ने लाखों रुपये की अवैध विदेशी शराब के साथ एक बाइक और एक कार जब्त की है। इस कार्रवाई में चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने छपरा में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इन छापों के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा था। टीम ने मौके से शराब ले जाने में इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल और एक कार को भी जब्त कर लिया।
मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनावों से पहले शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।