छपरा 09 अगस्त, 2024। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। मुख्य समारोह का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में किया जायेगा जिसमें प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा।
मुख्य समारोह स्थल पर सभी तरह की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया । मुख्य समारोह में सम्मान कार्यक्रम के तहत कुछ पात्र लोगों के बीच वासभूमि का पर्चा वितरित किया जायेगा।इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों एवं गैर सरकारी लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा। मुख्य समारोह के उपरांत महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में सभी वरीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
अपराह्न में राजेंद्र स्टेडियम में फैंसी फुटबॉल मैच खेला जायेगा। संध्या में भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोकगीत, लोकनृत्य, लघु नाटिका सहित अन्य उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा किया जायेगा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु कलाकारों के चयन को लेकर 10 एवं 11अगस्त को प्रेक्षा गृह में स्क्रीनिंग (ऑडिशन) लिया जायेगा। अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा कलाकारों का चयन किया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा अयोजन समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।