HomeRegionalUttar Pradeshविदेशी नागरिक का गुम हुआ सामान आईफोन समेत नकदी व अन्य ज़रूरी...

विदेशी नागरिक का गुम हुआ सामान आईफोन समेत नकदी व अन्य ज़रूरी कागजात ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल द्वारा किए गए सुपुर्द

उ प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ प्र के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज लखनऊ के निर्देशन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एंव पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्र नि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में खोये हुये व्यक्तियों /बच्चो /समान के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत स्टेशन पर ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल गौरव गौतम ने विदेशी नागरिक का बैग मय समान के वापस किया।

 

घटनाक्रम
दिनांक 24.10.2024 को ट्रेन नबर 12049 गतिमान एक्सप्रेस में ऑस्ट्रेलिया से आए एक ग्रुप के साथी रिचर्ड ली बर्ड का एक बैग रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर उतरते समय सीट पर ही छूट गया है, जिसमें पासपोर्ट, 11500 रुपया ओर एप्पल आई फोन ओर अन्य डॉक्यूमेंट थे, रेलवे स्टेशन आगरा कैंट के प्लेटफार्म नं 2 पर ड्यूटी में लगे है का गौरव गौतम को सूचना से अवगत कराया गया, सूचना पाकर है का गौरव गौतम ने काफी प्रयास कर अटेंडर के जरिए ट्रेन के वापस लौटकर दिनांक 25/10/24 को आने पर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के साथी रिचर्ड ली बर्ड से संपर्क कर उनका बैग, सभी समान सहित वापिस किया ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के सभी लोगों ने अपने साथी का समान वापिस पाकर खुश हुए तथा ड्यूटीरत है का गौरव गौतम और थाना जीआरपी आगरा कैंट के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments