छपरा । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक जागरूकता समिति सारण छपरा के तत्वाधान में वाणिज्यिक न्यायालय से संबंधित विवाद पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मुख्य लैड्स पूर्णेन्दु रंजन ने वाणिज्यिक न्यायालय के वाणिज्यिक विवाद पर कानूनी जानकारी दिया।
वादों के निष्पादन के संबंध में विस्तृत से जानकारी दिया ।शिविर में पुरुष और महिला उद्यमी और उद्योग विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को आयोजित किया गया है इस संबंध मे भी जानकारी दी गई।
विधिक सहायता पात्रता रखने वाले लोग किशोर किशोरी महिला आपदा पीड़ित वरीय नागरिक वैसे व्यक्ति जिनकी आय डेढ़ लाख रुपए से कम हो इसकी भी जानकारी दी गई।
शिविर में स्थाई लोक अदालत के लिपिक नजरे इमाम पर विधिक स्वयंसेवक मुकेश कुमार श्रीवास्तव न्यायालय के नाजिर चमन सैनी उद्योग विभाग के शिवांकर कंठ और नीरज कुमार भी उपस्थित थे।