छपरा, 30 दिसंबर 2025। जिलाधिकारी सारण वैभव श्रीवास्तव ने आज छपरा नगर निगम एवं सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनुआ नाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर, वरीय परियोजना अभियंता बुडको एवं उनकी टीम, अंचलाधिकारी सदर तथा अमीन उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर एवं अंचलाधिकारी सदर को सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा होते हुए दूधिया पोखरा तक अविलंब पुनः मापी कराने तथा उक्त स्ट्रेच में अवस्थित सभी प्रकार के अतिक्रमणों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने वरीय परियोजना अभियंता, बुडको को छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शेष खनुआ नाला के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जटही पोखरा तक नाला निर्माण कार्य को भी तय समय-सीमा में पूरा करने को कहा गया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा, दूधिया पोखरा होते हुए आगे तेल नदी तक मनरेगा योजना के माध्यम से नाला उड़ाही (सफाई) कार्य कराने का निर्देश दिया।
प्रशासन की इस सख्त पहल से खनुआ नाला क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था सुदृढ़ होने, जलजमाव की समस्या से राहत मिलने तथा अतिक्रमणमुक्त स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है।



