छपरा, 03 जनवरी 2026। खरीफ विपणन मौसम 2025–26 के तहत धान अधिप्राप्ति को प्रभावी और लक्ष्यबद्ध बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, सभी बीसीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति की अवधि 01 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित है, जबकि 30 जून 2026 तक सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) प्राप्त किया जाएगा। सारण जिले के लिए इस वर्ष 94,777 मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके विरुद्ध अब तक लगभग 28,022 मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है।
बताया गया कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति के लिए अब तक 259 पैक्स एवं 10 व्यापार मंडल का चयन किया गया है। जिले में कुल 27,050 किसानों का निबंधन हुआ है, जिनमें 19,548 रैयत कृषक एवं 7,502 गैर-रैयत कृषक शामिल हैं।
जिले में कुल 33 राइस मिलें निबंधित हैं, जिनमें से 08 मिलों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष सभी राइस मिलों का शीघ्र भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही राज्य खाद्य निगम के सभी सीएमआर गोदामों में गुणवत्ता नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करते हुए निर्धारित मानकों के अनुरूप ही चावल जमा लेने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी को पंचायतवार धान बेचने के इच्छुक किसानों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं पैक्स की राइस मिलों के साथ टैगिंग का प्रस्ताव सोमवार तक प्रस्तुत करने को कहा गया। अतिरिक्त क्रेडिट (सीसी) की आवश्यकता से संबंधित किसी भी प्रस्ताव को अविलंब भेजने का निर्देश सभी बीसीओ को दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि के भीतर किसानों से निरंतर समन्वय स्थापित कर उन्हें धान अधिप्राप्ति के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि लक्ष्य के अनुरूप अधिप्राप्ति में तेजी लाई जा सके। इसके लिए समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित कर स्पष्ट कार्ययोजना के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।



